This is how communal air entered the atmosphere of Rampur in UP during Lok Sabha elections…, Up breaking news, up update, Rampur update, Rampur breaking news : लोकसभा चुनाव में हर राज्य में सरगामी तेज है। सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष एक दूसरे पर तीखे अंदाज में हमलावर हैं। भाषा और शब्दों की मर्यादाएं टूट रही हैं, मगर इस और कहीं से कोई खास ध्यान नहीं है। यूपी में जगह-जगह चुनावी फिजा में सांप्रदायिक हवा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में माहौल गर्म हो गया है। रामपुर जिले में हिंदुओं ने अपने घर के बाहर पलायन का पोस्टर लगा दिया है। ये पोस्टर स्वार इलाके के घोसी पूरा पट्टी गांव का बताया जा रहा है। ये इलाका मुस्लिम बाहुल्य है और यहां हिंदुओं की जनसंख्या बेहद कम है।
हिंदुओं से की गई थी मारपीट
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं से मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से यह परिवार नाराज थे। लड़ाई-झगड़े के बाद गांव के कुछ हिंदू समाज के लोगों ने घरों में पलायन के पोस्टर लगा दिए। साथ ही इन लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।
इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई तो तुरंत जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस की एक टीम स्वार इलाके के घोसी पूरा पट्टी के गांव में पहुंच गई। पुलिस की कार्रवाई के आश्वासन के बाद गांव के लोग मान गए। अपना घर छोड़कर व पलायन करने की बात से मना करने लगे।
आप भी जानिए पूरा मामला
बता दें कि रामपुर के स्वार क्षेत्र के घोसी पूरा पट्टी मुस्लिम बाहुल्य गांव है। गांव के ही व्यक्ति दिनेश कुमार का आरोप है कि पास के ही रिजवान से किसी बात हो लेकर कहा सुनी हो गई थी। गांव के रिजवान नाम के व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी। इसके बाद भी आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले में सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव से पलायन करने की धमकी दे दी। हिंदू समाज के लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए। इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 30 मार्च को गांव में दो पक्षों का झगड़ा हुआ था। इसके बाद मेडिकल कराया गया था। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। पीड़ित पक्ष को ये लगा कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। रविवार को सीओ भी पीड़ित पक्ष के घर पहुंचे थे। घर पहुंचकर पीड़ित पक्ष को पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराया गया है। अब पीड़ित पक्ष पूरी तरह संतुष्ट है। गांव से पलायन न करने की बात पर मान भी गए हैं। हमें ध्यान देना होगा कि कहीं पर भी लोगों के स्तर पर इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आएं, तभी समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बना रहेगा।