West Bengal news : पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक 90 फीट ऊंची पानी की टंकी पर रविवार को शाम करीब 5 बजे एक शख्स चढ़कर ड्रामा करने लगा। यह वाकया जब वहां मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंच गई। टंकी पर चढ़े शख्स से पुलिसकर्मियों ने बार-बार उतरने का आग्रह किया, लेकिन वह बार-बार टंकी से कूदने का ड्रामा करता रहा। इस घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ के कारण वहां सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। पुलिस को भीड़ हटवाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हाइड्रोलिक सीढ़ी के सहारे उतारा गया शख्स
जब इस घटना की जानकारी पूर्व रेलवे के अधिकारियेां को हुई तो मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची। तुरंत फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने कोलकाता से हाईड्रोलिक सीढ़ी मंगवाई। सीढ़ी को टंकी की छत तक ले जाया गया। फिर भी वह व्यक्ति नीचे नहीं उतरा। इसके बाद हाइड्रोलिक सीढ़ी में पुलिस के जवान बैठे और फिर पानी टंकी की छत तक गये। वहां ड्रामा कर रहे हैं शख्स को हाइड्रोलिक सीढ़ी की बैकेट में जबरदस्ती बैठा कर उसे नीचे उतारा गया। नीचे उतारे गए व्यक्ति को पुलिस अपने साथ ले गई। पूछताछ करने पर पता चला कि टंकी पर चढ़ने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है।