Weather News and Analysis, Weather News and Analysis, weather report, National weather update, Weather News and Analysis, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Remel cyclone, Kolkata news, West Bengal news : हर पल सतर्क रहने की जरूरत है। साइक्लोन का असर व्यापक हो सकता है। भारत मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र और ज्यादा सघन होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और इसके 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप व बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच जमीन से टकराने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताता कि चक्रवाती तूफान के जमीन से टकराने पर पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 26 व 27 मई को कोलकाता, दक्षिण व उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
हवाओं की होगी तेज रफ्तार
विभाग ने इन दिनों में जिलों में 100 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। दक्षिण 24 परगना में 90 से 100 किमी प्रति घंटे, पूर्व मेदिनीपुर में 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है जबकि कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हावड़ा में हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।
रेमल चक्रवात से निपटने की तैयारी
एमएमआईसी तारक सिंह ने बताया कि ड्रेनेज विभाग के साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट से लेकर पार्क एंड स्क्वायर विभाग भी तैयार है। उनकी ओर से तूफान को लेकर महानगर के प्रमुख इलाकों में जहां पेड़ है, उनकी छंटाई शुरू कर दी गई। इस आपदा से निपटने के लिए निगम कमर कस कर तैयार है। प्रत्येक निकासी पंपिंग स्टेशन पर 24 घंटे निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है।