This Spiderman used to steal in high rise apartment flats and buildings, caught through palm print, Kolkata news, West Bengal news, The thief turns out to be SpiderMan : ऊंची इमारतों और अपार्टमेंट में चोरी करने वाले मोस्ट वांटेड स्पाइडरमैन (most wanted Spider-Man) को आखिरकार कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करने वाला यह स्पाइडर-मैन दिमाग से भी बहुत शातिर निकला। वह किसी भी इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ने में माहिर है। वह पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर के कन्वर्ट पर सोता था। ताकि उसके बारे में किसी को कुछ शक ना हो। बता दें की यह घटना कोलकाता के गरियाहाट थानांतर्गत डोवर लेन स्थित गवर्नमेंट हाउसिंग कॉलोनी की है। पुलिस ने आरोपी स्पाइडरमैन को पाटुली से गिरफ्तार किया है। कोई चोरी की घटनाओं में शामिल इस शख्स का असली नाम संजय कुंडू है। उसे स्पाइडरमैन के नाम से जाना जाता है। अभियुक्त को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है।
आठवीं मंजिल पर दीवार के सहारे चढ़कर की थी चोरी
पुलिस के मुताबिक डोवर लेन के गवर्नमेंट हाउसिंग कॉलोनी की एक ऊंची बिल्डिंग के 8वीं मंजिल के फ्लैट से 3 लाख रुपये के आभूषण और नकद रुपये चोरी हो गए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो कोई सुराग नहीं मिला। बाद में भवन के पीछे की दीवार देखने पर उस पर बनी हथेली की छाप से पुलिस को मालूम चला कि दीवार के जरिए कोई 8वीं मंजिल पर चढ़ा है और चोरी की है। क्योंकि इस घटना के पहले भी पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा था। इसलिए उसकी पहचान कर ली गयी।
बहुमंजिली इमारत पर बिना सहारे चढ़ने में है माहिर
आरोपित संजय महानगर की बहुमंजिला इमारतों पर बिना किसी सहारे के तेजी से चढ़ने में एक्सपर्ट है। उसने दीवार पर चढ़ने की तकनीक कहां से सीखी यह तो अभी पता नहीं चला है, परंतु वह पानी की पाइप व ड्रेनेज पाइप के जरिए होते हुए संबंधित घर या फ्लैट तक पहुंच जाता था। वह बहुंमजिली इमारतों की 8वीं अथवा 10 वीं मंजिल की इमारत में चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार आरोपित संजय अपने को स्पाइडरमैन मानता है। संजय इतना शातिर है कि उसे जैसे ही पुलिस की हरकत की जानकारी होती थी। वह रात में चोरी को अंजाम देता था। पुलिस से बचने के लिए वह किसी फ्लाईओवर के कलवर्ट या ज्वाइनिंग प्लटेफॉर्म पर सो जाता था।