Gyanvapi Case : वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी आकृति को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। इस मामले में अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है, लेकिन इससे पहले धार्मिक नगरी काशी में साधु संतों ने शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा करने के लिए अनुमति मांगी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने 4 जून को ज्ञानवापी परिसर में संतों के साथ पूजा-अर्चना करने की घोषणा की थी। उधर, जिला प्रशासन ने कहा है कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और विवादित स्थल पर सीआरपीएफ का घेरा है। इस कारण प्रशासन ने पूजा की अनुमति नहीं दी है। किसी विवाद की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पहले से कड़ी कर दी है। अब देखना यह है कि स्वामी जी कब तक बिना खाए रहते हैं।
यह स्वामी जी महाराज ज्ञानवापी में शिवलिंग की पूजा करने के बाद ही खाएंगे खाना,उधर जिला प्रशासन कहता है…
Share this:
Share this: