Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Kolkata news, West Bengal news : नदिया जिले के कृष्णानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल को 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी। कांग्रेस को इस बार 50 से कम सीटें मिलेंगी। ऐसी स्थिति में वे सरकार कैसे बनायेंगे? भाजपा ही सरकार बना सकती है।
नरेन्द्र मोदी ने तृणमूल पर हमले तेज करते हुए कहा कि उसने गरीबों का राशन भी नहीं छोड़ा। हर जगह भ्रष्टाचार है। तृणमूल और इंडी गठबंधन से लोगों का भरोसा उठ गया है। हमारी सरकार मतुआ लोगों को न्याय देने के लिए सीएए लाने की बात कर रही है। सभी को लगा कि तृणमूल सीएए का समर्थन करेगी, लेकिन वे वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं। सीएए का विरोध कर रहे हैं। तृणमूल को पता होना चाहिए, वे सीएए को नहीं रोक पायेंगे। मतुआ को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था। लेकिन, कांग्रेस, लेफ्ट और फिर तृणमूल ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया। जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आयेगा ? आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया। इसमें हिन्दुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गये। ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने सीएए लाने का साहस किया। लेकिन, तृणमूल इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है। बंगाल में तोलाबाजी (रंगदारी वसूली) और दंगे की संस्कृति है। यहां कौन निवेश करना चाहेगा।
मोदी को ज्यादा एमपी इसलिए चाहिए, ताकि वे हर संसदीय क्षेत्र को आगे बढ़ा सकेः। आज देश में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं से जुड़े कितने काम हो रहे हैं। अगर आपके यहां भाजपा-एनडीए के सांसद होंगे तो और तेजी से विकास होगा।
बंगाल को लूटनेवालों को नहीं छोडूंगा
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में प्रधानमंत्री एवं भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी तीसरी और आखिरी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जिन्होंने बंगाल को लूटा है, उन्हें छोड़ेंगे नहीं।
मोदी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले से तृणमूल नेताओं का असली चरित्र सामने आया है। उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि मैं बंगाल के लोगों को लूटनेवालों को नहीं छोड़ूंगा। जिले के बोलपुर में मोदी ने कहा कि बीते 10 साल मोदी ने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत की। मैंने अपने समय का पल-पल आपकी, देश की सेवा में पूरे कर्तव्य भाव से, पूरी नम्रता से समर्पित किया है, इसलिए आज देश ने वे उपलब्धियां भी हासिल की हैं, जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पायी।
मोदी ने कहा कि तृणमूल शिक्षक भर्ती घोटाला करके आपके बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रही है। 25 हजार से अधिक शिक्षकों को अदालत ने बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने नौकरी के योग्य उम्मीदवारों की मदद का आश्वास देते हुए कहा कि मैंने भाजपा बंगाल से अनुरोध किया है कि जो युवा इस घोटाले का शिकार हुए हैं, उनकी सहायता के लिए एक कानूनी सेल और एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्थापित करें। मैं बंगाल के युवाओं को आश्वासन देता हूं कि जिन लोगों ने आपको परेशान किया है, उन्हें दंडित किया जायेगा।
मोदी ने आगे कहा कि तृणमूल और कांग्रेस केवल अपने वोट बैंक के बारे में चिंतित हैं, इसलिए वे सीएए के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं, जिसका उद्देश्य विभाजन के दौरान पड़ोसी देश में बचे लोगों की सहायता करना है। तृणमूल और कांग्रेस को आपके भविष्य की चिन्ता नहीं है; उन्हें केवल अपने वोट बैंक की परवाह है। वे नहीं चाहते कि हम उन समुदायों को न्याय प्रदान करें, जो विभाजन के बाद अपना देश छोड़ कर भागने को मजबूर हुए।