National News Update, New Delhi, Threat To Blast School Again : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को मंगलवार को एक मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है।
स्कूल पहुंचा बम निरोधक दस्ता
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। इसके बाद पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल पहुंचा और मामले की जांच कर रहा है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है और स्कूल की सघन जांच चल रही है। इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 12 अप्रैल को साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली थी। धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई थी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी मिली थी धमकी
इससे पहले मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए एक और धमकी मिली थी। अधिकारी ने कहा कि स्कूल को धमकी भरा ईमेल गुरुवार शाम को मिला था, जिसमें शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने का दावा किया गया था। हालांकि, यह धमकी झूठी निकली और तलाशी के दौरान स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पिछले महीने भी इसी स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली थी। यह दूसरी बार है जब स्कूल में बम रखे होने की झूठी सूचना दी गई है।