West Bangal crime news : महानगर कोलकाता के एक कारोबारी से सोना बेचने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के आरोप में लेक टाउन थाने की पुलिस ने बांगुर निवासी विक्रम झुनझुनवाला को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ाबाजार के सोने के कारोबारी सचिन अग्रवाल ने जनवरी में लेक टाउन थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी। कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया था कि बांगुर निवासी विक्रम ने व्यापारिक सूत्रों के आधार पर उनसे संपर्क किया था। विक्रम ने उन्हें बताया कि वह दूसरे राज्यों के व्यापारियों को सोना बेच सकता है। उसकी बात पर भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता विक्रम को दूसरे राज्यों में व्यापार के विस्तार के लिए सोना देने को तैयार हो गया।
सोना बेचने के बाद नहीं दिए रुपए
बड़ा बाजार के कारोबारी सचिन अग्रवाल ने विक्रम को दूसरे राज्यों में सोना बेचने के लिये तीन करोड़ रुपए का सोना दिया। लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद भी विक्रम ने बेचे गए सोने का पैसा कारोबारी को नहीं दिया। वह तरह- तरह का बहाना बनाने लगा। इसके बाद स्वर्ण कारोबारी ने विक्रम के खिलाफ लेक टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपित विक्रम के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके पुलिस को पता चला कि वह राजस्थान के बीकानेर में है। इसके बाद लेक टाउन थाने की पुलिस बीकानेर पहुंच गई और छापेमारी कर आरोपित विक्रम झुनझुनवाला को गिरफ्तार कर लिया।