National News Update, Rajasthan, Pilani, KM Birla Tips For Success : देश के दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने एक समारोह में स्टूडेंट्स और अन्य कारोबार से जुड़े लोगों को सफलता के टिप्स दिए हैं। बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस या बिट्स पिलानी के चांसलर कुमार मंगलम बिड़ला ने जीवन में सफलता के 3 टिप्स दिए हैं। इसी हफ्ते बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप भविष्य के बारे में सोचें।
हमेशा Learner बने रहिए
कुमार मंगलम बिड़ला ने बिट्स में पढ़ाई कर रहे बच्चों और उनके परिजनों को बधाई दी है। 55 साल के अरबपति कारोबारी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन ने साल 2021-23 के मैनेजमेंट के बच्चों को जीवन में सफलता के टिप्स दिए हैं। कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि अगर आप हर चीज के बारे में जानने की इच्छा रखेंगे और जीवन भर लर्नर बने रहेंगे तो इससे आपको सफलता पाने में आसानी होगी। आपको कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मुझे इस बारे में पहले से ही पता है, आप नई चीजें सीखने की अपनी इच्छा को लगातार जगाए रखें।
धैर्य बनाए रखने की जरूरत
उन्होंने बच्चों से कहा, “उभरते हुए उद्यम हमेशा लंबी अवधि के नजरिए को दिमाग में रखते हैं, इसी से उन्हें सफलता पाने में मदद मिलती है। आप लंबी अवधि का नजरिया लेकर चलें। अगर आप किसी काम के बारे में लंबी अवधि के बारे में सोचेंगे तो उससे आपको तमाम मुश्किलों से पार पाने में मदद मिलेगी।ग्रेट लीडर यह समझते हैं कि किसी भी काम को जमने में समय लगता है और इसके लिए धैर्य की जरूरत होती है।”
भरोसेमंद लोगों की जरूरत
कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि अगर आप पहले से प्लान कर चलेंगे तो आप गलत कभी नहीं होंगे। कोई भी उद्यमी खुद सफल नहीं होता, आपको अपने साथ चलने वाले भरोसेमंद लोगों की जरूरत होती है। आपके साथ चलने वाले लोग भरोसेमंद होना चाहिए और उन्हें आपकी सफलता से जलन नहीं होना चाहिए। अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस प्रोसेस में उन लोगों को शामिल करना चाहिए जिन पर आप आंख बंद कर भरोसा कर सकें।