Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tyre Blast : चलते-चलते अचानक ब्लास्ट कर गया पुलिस की कार का टायर, 5 पुलिसकर्मी जख्मी, लोडर में ऐसे जा…

Tyre Blast : चलते-चलते अचानक ब्लास्ट कर गया पुलिस की कार का टायर, 5 पुलिसकर्मी जख्मी, लोडर में ऐसे जा…

Share this:

UP Update News, Etawah, Tyre Blast Of Car On Agra-Lucknow Expressway : गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर  दिल्ली के शाहदरा पुलिस की स्पेशल टीम की कार का टायर फटने से वह खड़े लोडर में जा घुसी। बताया जाता है कि पुलिस टीम दो अभियुक्तों को गोंडा से दिल्ली लेकर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर भी पलट गया। हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कार में बैठे आरोपी सुरक्षित बच गए। पीछे से आ रही दूसरी टीम अभियुक्तों को अपने साथ ले गई।

टायर फटने से अनियंत्रित हो गई कार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के शाहदरा पुलिस की स्पेशल दो टीमें अलग-अलग गाड़ियों से गोंडा जिले से एक मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले जा रही थीं। एक्सप्रेस-वे पर चौबिया थाना क्षेत्र में अगूपुरा गांव के पास आगे चल रही टीम की कार का अगला टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर लोडर में जा घुसी।

ये पुलिसकर्मी हुए हैं घायल

हादसे में चालक आरक्षी सनी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी शाहदरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एसआई प्रशांत निवासी शाहदरा, मुख्य आरक्षी राजेश निवासी शहादरा, एसआई अशोक व मुख्य आरक्षी सिद्धाथ को मामूली चोटें आई हैं। पीछे से आ रही दूसरी टीम में मुख्य आरक्षी अंकुर चौहान दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गए। थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने घायल पुलिसकर्मियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एक्सप्रेस-वे पर क्रेन की मदद से पलटे हुए लोडर और कार को यूपीडा के यार्ड पर खड़ा करा कर यातायात चालू कराया गया। सूचना पर सीओ नागेंद्र चौबे और प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

Share this: