Kolkata news : पश्चिम बंगाल में अपना वंश बढ़ाने के लिए पति ने अपनी पत्नी का दूसरों से जबरन दुष्कर्म करवाया। इस घटना के बाद पत्नी जब दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़ित पत्नी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने संबंधित थाने के पुलिस अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले पर रिपोर्ट तलब कर दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।
अदालत ने पुलिस को लगाई फटकार, मांगी रिपोर्ट
मिली जानकारी के म्अनुसार यह घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर क्षेत्र की है। वहां रहने वाले एक दंपती थैलेसीमिया से पीड़ित है। उनकी दो संतानों की इसी बीमारी के कारण कम उम्र में चल बसी थी। इस सदमे के बाद पत्नी पुनः गर्भधारण करना नहीं चाहती थी। वहीं पति अपना परिवार बढ़ाना चाहता था। इसलिए उसने अपने तीन ऐसे परिचितों को चुना, जो इस बीमारी से पीड़ित नहीं थे। पहले के साथ पत्नी का जबरन दुष्कर्म कराने पर जब वह गर्भवती नहीं हुई तो पति ने दूसरे और फिर तीसरे के साथ ऐसा करने के लिए पत्नी को विवश किया। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश सिन्हा ने पुलिस से पूछा कि आरोपित पति को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया? इतने बड़े आरोप को हल्के में क्यों लिया? न्यायाधीश ने बारुईपुर थाने का गत 12 व 13 जून का सीसीटीवी फुटेज भी सुरक्षित रखने को कहा है। महिला उक्त दो दिन वहां प्राथमिकी दर्ज कराने गई थी।