National News Update, Tomato Price Hike Disturbing Common People : अगर किचन में टमाटर न रहे तो सब्जी का स्वाद अच्छा नहीं लगता है। टमाटर अगर बहुत महंगा होने लगे तो आंखें सब्जी का स्वाद कैसे देखा जा सकता पिछले कुछ दिनों में ऐसा ही हुआ है चाहे जो कारण है स्पष्ट दिख रहा है टमाटर राधा रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ₹20 किलो था आज ₹100 किलो भी पार कर गया। बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची में भी टमाटर कहीं ₹60 तो कहीं ₹80 किलो बिक रहा है।
मुफ्त में भी टमाटर दे रहे थे किसान
याद कीजिए कुछ समय पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में टमाटर इतने ज्यादा अधिक थे कि उन्हें पांच रुपये दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था। कई किसान मुफ्त में अपने पहचान वालों तक पहुंचा रहे थे। लेकिन आज टमाटर की कीमत उछल कर आसमान पर पहुँच गई. कई राज्यों की मंडियों में ये 70 से 80 रुपये किलो और फुटकर में लगभग 100 रुपये किलो की कीमत पर बिक रहे हैं।
इस तूफान ने फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान
इसके साथ ही टमाटर के उत्पादन में अव्वल रहने वाले राज्य मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में बिपरजॉय साइक्लोन के कारण भी फसलों को भारी नुकसान हुआ। इसीलिए टमाटरों की कीमतें तेजी से बढ़ने के पीछे मौसम की मार है।