Uttar Pradesh Update News, Noida, Yout Suicide : उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौली गांव में रहकर सेना के अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने परीक्षा में फेल हो जाने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है भाई मैं फौजी नहीं बन पाया, लेकिन तुम जरूर बनना और माता-पिता का ख्याल रखना।
3 पेज का सुसाइड नोट
मृतक अलीगढ़ निवासी 19 साल का दीपू है। उसने सेना की अग्निवीर परीक्षा में फेल हो जाने के बाद कारण डिप्रेशन में आकर फांसी सुसाइड कर लिया। पुलिस को उसके पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, “मैंने 4 साल खूब मेहनत की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। मैं अपने मां-बाप का नाम रोशन नहीं कर सका। इस जन्म में ना सही अगले जन्म में फौजी जरूर बनूंगा।” उसने अपने सुसाइड नोट में अपने भाई के लिए लिखा है, “सपना टूट गया अब जी कर क्या करूं। मैं फौजी नहीं बन पाया, लेकिन तुम जरूर बनना और माता-पिता का ख्याल रखना।
30 जनवरी को आया था रिजल्ट
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अलीगढ़ निवासी 19 वर्षीय दीपू छोटे भाई अमन और बुआ के लड़के अंशु के साथ बरौला में रह रहा था। दीपू और उसके भाई नोएडा में रहकर फौज में भर्ती होने की तैयारी में जुटे थे। हाल ही में उसने सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद से ही वह तनाव में था।
कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
दीपू का भाई अमन और अंशु कमरे से बाहर गए थे। इसी दौरान उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दीपू के शव को कब्जे पुलिस में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों सौप दिया गया।