Maharashtra News Update, Buldhana, Bus Inverted And Caught Fire, 26 People Burnt To Death : शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा से अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की देर रात रात भीषण सड़क हादसा हो गया। 32 यात्रियों को ले जा रही यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। अब तक 26 यात्रियों की जलकर मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि हादसा बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ।
बच गया है बस ड्राइवर
हादसे में बस ड्राइवर जिंदा बच गया है। उसका कहना है कि टायर फटने से बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूुचना मिलने पर तत्काल पुलिस और अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ की हालत गंभीर है। ड्राइवर के बयान दर्ज कर लिया गया है।
करीब 1:30 बजे रात को हुआ हादसा
हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ। अधिकतर यात्री नींद में थे, इसलिए किसी को बचने का मौका नहीं मिला। बस नागपुर से पुणे जा रही थी। ड्राइवर ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ, जिससे बस में आग लग गई। बाद में गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गई। मरने वालों में 3 बच्चे हैं और बाकी वयस्क हैं।