UP Update News, Mahoba : उत्तर प्रदेश के महोबा में एक सड़क हादसे में दर्दनाक रूप से दादा-पोते की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर सागर हाईवे पर एक स्कूटी तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई। इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन 6 साल का पोता डंपर के अगले हिस्से में स्कूटी समेत फंस गया। डंपर का ड्राइवर बच्चे और स्कूटी को 2 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने बाइक से डंपर का पीछा किया और रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। इस दौरान डंपर की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सड़क से चिंगारी निकल रही थी। घटना का एक वीडियो सामने आया है।
पोते को घुमाने निकले थे रिटायर्ड शिक्षक
बताया जा रहा है कि हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले रिटायर्ड टीचर उदित नारायण (67 वर्ष) अपने 6 साल के पोते सात्विक को स्कूटी से घुमाने के लिए निकले थे। तभी महोबा से कबरई की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में उदित नारायण की मौत हो गई। स्कूटी सहित पोता सात्विक डंपर के नीचे फंस गया। जब तक लोगों ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया तब तक सात्विक के शव के चीथड़े उड़ चके थे।
लोग चिल्लाए-पत्थर मारे, तब रोका ट्ंपर
हादसे के समय लोगों ने डंपर को रोकने की बहुत कोशिश की मगर वो इसे अनसुना करता रहा। इस दौरान लोगों ने पत्थर मारे, जिसके बाद चालक ने डंपर को रोका और उतरकर खेतों में भागने लगा। लोगों ने उसे करीब 500 मीटर तक दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।