Uttarakhand Update News, Haridwar, 200 Years Old Tree Fell Down In Storm, 3 People Died : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। ऐसी आंधी आई कि हरिद्वार के अंसारी मार्केट में 200 साल पुराना पेड़ धराशायी हो गया। अन्य हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। 6 लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा-किसाला के पास भूस्खलन के बाद हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई। ऑल वेदर रोड परियोजना की कार्यदायी संस्था के पीएम कादिर अहमद ने बताया कि यमुनोत्री हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है।
लोगों के ऊपर गिर गया पेड़
मंगलवार देर शाम बारिश शुरू हो गई थी। रेहड़ी लगाने वाले कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए। रात साढ़े नौ बजे पेड़ अचानक गिर गया। दो घंटे के रेस्क्यू में इरफान, समीर और हर्ष को निकाल लिया गया। इरफान गंभीर है, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके से लापता 10 वर्षीय मुनीर रात करीब पौने एक बजे मलबे में दबा मिला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। हरिद्वार में ही कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ टापू में भी एक पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से सोनीपत निवासी योगेश की मौत हो गई। उधर, हल्द्वानी में रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।