National News Update, Jammu Kashmir, Bus Accident 10 Pilgrims Died, 55 Injured : मंगलवार की सुबह सुबह अत्यंत त्रासदी भरी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू में भीषण सड़क हादसा हुआ है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पंजाब के अमृतसर से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 55 लोग घायल हैं। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
लगातार चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद अर्धसैनिक बलों और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। काफी देर तक अर्धसैनिक बलों और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों और मृतकों को बस से बाहर निकाला।
बस में सवार थे अधिक यात्री
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि बस अमृतसर से माता वैष्णो देवी की ओर कटरा जा रही थी। इसी दौरान बस झज्जर कोटली पुल पर खाई में जा गिरी। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 55 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। बस में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।