होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Tragic : इस अस्पताल में लगी भीषण आग ने ले ली 7 नवजात बच्चों की जिंदगी…

IMG 20240526 WA0004

Share this:

A massive fire in this hospital took the lives of 7 newborn children…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : शनिवार की देर रात को विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में लगी भीषण आग में सात नवजात बच्चों की जिंदगी छीन ली। पूर्वी दिल्ली के इस घटनास्थल से बचाए गए अन्य बच्चों को दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने रविवार को घटना के बारे में बताया कि कल रात 11:32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि वहां ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिस कारण आग बढ़ गई और बगल के घर में भी चली गई थी। वहां करीब 6 ब्लास्ट हुए हैं, जिससे हमारे फायर फाइटर को भी खतरा था। हमने 2 टीम बनाई जिसमें से एक ने बच्चों को निकाला और दूसरी टीम ने फायर फाइटिंग की।

पोस्टमार्टम के लिए ले जाई गई डेड बॉडी

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरे अस्पताल ले जाने पर छह शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। शिशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया है। डीसीपी शाहदरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले नवीन किची के तौर पर की गयी है। कीची के खिलाफ IPC की धारा 336, 304A और 34 के तहत FIR दर्ज कर ली गयी है। उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि फायर डिपार्टमेंट से उनकी बातचीत हुई है। फायर डिपार्टमेंट ने उन्हें बताया है कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ऑक्सीजन सिलिंडर वहां थे, जिनमें ब्लास्ट होने की वजह से आग बढ़ गई। भारद्वाज ने कहा, ‘मैंने स्वास्थ्य सचिव को फोन करने की कोशिश की लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates