National News Update, Bengaluru, Ditch For Water Pipeline, Child Fell & Died : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रशासनिक लापरवाही का त्रासद नतीजा सामने आया है। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, पानी की पाइपलाइन बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर 2.5 साल के मासूम की मौत हो गई है। पानी की पाइपलाइन के लिए बनाई गई साइट के आसपास कोई उचित चेतावनी संकेत या बैरिकेड्स नहीं थे, जिसकी वजह से बच्चा पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस मामले में इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
प्रशासनिक लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
न्यूज़ एजेंसी ANI ने 9:39 पर यह खबर अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। बताया गया है कि मगादी में बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसमें गिरने से 2.5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद बीडब्ल्यूएसएसबी के इंजीनियर व ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।