Uttarakhand Update News, hemkund Yatra, Ice Break, 6 Pilgrims Suppressed : रविवार की शाम करीब 6 बजे उत्तराखंड से एक दुखद खबर आई। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के पास अचानक हिमखंड टूटने से अमृतसर के 6 तीर्थयात्री बर्फ में दब गए। इनमें 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला अभी भी लापता बताई जा रही है।
इस प्रकार हुआ हादसा
एक परिवार हेमकुंड साहिब से मत्था टेककर वापस घांघरिया लौट रहा था। लगभग ढाई किमी का सफर तय करने के बाद अटलाकोटी के पास परिवार के छह सदस्य हिमखंड की चपेट में आ गए। घोड़ा संचालक और स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर बर्फ की चपेट में आए पांच सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया। उनके साथ चल रही एक महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस बीच, हिमखंड टूटने की घटना को देखते हुए हेमकुंड साहिब यात्रा सोमवार को स्थगित कर दी गई है।
पिछले सप्ताह भी टूटा था हिमखंड
ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन, और एसडीआरएफ टीमें रेस्क्यू करने में जुट गई। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। बता दें कि अटलाकोटी में पिछले सप्ताह भी इसी स्थान पर हिमखंड टूटा था। हालांकि, यह घटना रात में हुई थी, इसलिए कोई यात्री चपेट में नहीं आया।