Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Train Traveling : इस कारण कई ट्रेनों का बदला रूट, कई का टाइमिंग कंट्रोल, हावड़ा रेल मंडल में…

Train Traveling : इस कारण कई ट्रेनों का बदला रूट, कई का टाइमिंग कंट्रोल, हावड़ा रेल मंडल में…

Share this:

National News Update, Kolkata, Asansol Rail Mandal, Route Change Of Many Trains : हावड़ा मंडल के बैंडेल-शक्तिगढ़ सेक्शन में आदिसप्तग्राम में रोड ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 20 जुलाई से 24 अगस्त तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण उक्त अवधि में कई ट्रेनों का रूट चेंज किया जाएगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल ने जारी की है।

इन ट्रेनों का बदला हुआ रूट

13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (20, 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जुलाई व 01, 03 व 05 अगस्त को होने वाली यात्रा) को हावड़ा-बर्द्धमान कॉर्ड के रास्ते चलाया जाएगा।

13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ( 20, 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30 व 31 जुलाई और 01, 03 व 05 अगस्त को होने वाली यात्रा) को बर्द्धमान-हावड़ा कॉर्ड के रास्ते चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों का टाइम कंट्रोल

13106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को 21, 23, 24, 25, 26, 28, 30, 31 जुलाई और 01, 02, 04 व 06 अगस्त को मार्ग में 01 घंटे 50 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

13160 डाउन जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस को 21, 23, 26, 28 व 30 जुलाई 02, 04 व 06 अगस्त को मार्ग में 01 घंटे 40 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

13136 डाउन जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस को 24 और 31 जुलाई को मार्ग में 01 घंटे 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

13156 डाउन सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस को 25 जुलाई और 01 अगस्त को मार्ग में 01 घंटे 50 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

13022 डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को 21, 23, 24, 25, 26, 28, 30 व 31 जुलाई, 01, 02, 04 व 06 अगस्त को मार्ग में 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

15048 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को 24, 25, 26, 31 जुलाई व 01, 02 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

15050 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को 23, 30 जुलाई व 06 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

15052 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को 21 व 28 जुलाई व 04 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। इसके लिए पूर्व रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

धनबाद-अलपुझा ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

 दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 

 ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 18, 21, 22 जुलाई को निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। 

ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 18 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगा।

 ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

टाटा इतवारी आज कैंसिल रहेगी, 5 ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी

 टाटा इतवारी ट्रेन को मंगलवार को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुतािबक, रैक नहीं होने के कारण ट्रेन को रद्द किया जा रहा है। इसके बाद सामान्य तौर पर ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा। दूसरी ओर पांच ट्रेनों में अस्थायी तौर पर एक-एक अतिरिक्त बोगी जोड़ी गई है। भीड़ को देखते हुए 20 जुलाई को टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक बोगी जोड़ी गई है।  रांची से गोड्डा ट्रेन में 20 जुलाई, हावड़ा पुरी एक्सप्रेस में 19, 20 और 21 जुलाई को, राउरकेला गुनुपुर ट्रेन में 21 जुलाई और हावड़ा से शिरडी साईं नगर ट्रेन में 20 जुलाई को अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी।

Share this: