Jharkhand Update News, Ranchi, Railway, Foot Overbridge, Power Block, Trains Cancelled : दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी के नजदीक फुटओवरब्रिज निर्माण के कारण 8 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है। खड़गपुर डिवीजन के पास एनआइ वर्क को लेकर भी ट्रेफिक ब्लॉक है। इस वजह से 13 अगस्त को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। रेलवे ने यह सूचना जारी कर दी है।
13 अगस्त को ये ट्रेनें रहेंगी टेंशन
टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस
हावड़ा-दीघा कंदारी एक्सप्रेस
हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस
हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस
संतारागाछी पोरबंधर एक्सप्रेस
हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनामा एक्सप्रेस
शालीमार-पुरी-शालिमार एक्सप्रेस
हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस
हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
25 लोकल ट्रेनों को भी किया कैंसिल, 8 री-शिड्यूल
13 अगस्त को 25 लोकल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। 8 ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है। हावड़ा-मुंबई गीतांजलि अप एंड डाउन में 4 घंटे री-शिड्यूल रहेगी। हावड़ा-बेंगलुरु को सात घंटे री-शिड्यूल किया गया है। हावड़ा-आद्रा-हावड़ा ट्रेन को खड़गपुर तक चलाया जाएगा। मुंबई-हावड़ा मेल को संतरागाछी तक चलाया जाएगा। हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस को खड़गपुर तक चलाया जाएगा।
कुछ ट्रेनें 22 अगस्त तक कैंसिल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
कब किस ट्रेन को किया गया है कैंसिल
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस : 09 अगस्त से रद्द है, 21 अगस्त तक रद्द रहेगी।
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस : 10 अगस्त से 22 अगस्त तक।
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस : 9 से रद्द है, 21 अगस्त तक रद्द रहेगी।
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस : 9 से रद्द है, 21 अगस्त तक रद्द रहेगी।
17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस : 13 अगस्त को
20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस : 12 अगस्त को।
20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस : 14 अगस्त को।
22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस : 11 अगस्त को।
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस : 13 अगस्त को।
इन ट्रेनों का अल्प टर्मिनेशन
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर में ही यात्रा समाप्त होगी।
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से शुरू की जाएगी।