Jharkhand Update News, Dhanbad, Many Trains Cancelled & Diverted Due To Rain : उत्तर भारत में लगातार भारी बारिश का असर अन्य जगहों पर भी दिख रहा है। पंजाब में हो रही बारिश के कारण धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। रेलवे की ओर से मिली सूचना के अनुसार, 10 जुलाई को धनबाद से चलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस और यहां से गुजरने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा सियालदह-जम्मूतवी हम सफर एक्सप्रेस, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल रविवार को कैंसिल कर दी गई थीं।
भारी बारिश की वजह से करीब 17 ट्रेनें रद्द, 12 का रूट डायवर्ट
बताया जाता है कि उत्तर रेलवे ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के चलते करीब 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 12 का रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रैक पर जल-भराव के कारण सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनहवाल और अंबाला-सहारनपुर रूटों पर ज्यादा नुकसान हुआ है। इस वजह से ट्रेनें कैंसिल हुई हैं।