Traveling In AC Bus From Agra To Jaipur In 1 Rupee : आज के जमाने में एक रुपए में 1 किलोमीटर में अगर घूमने का मौका मिलता है तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती। बात 15 अगस्त की हो तो खुशी और बढ़ जाती है। अगर आप 15 अगस्त को कही घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बड़ी खबर बता रहे हैं। ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी बस कोच सर्विस, न्यूगो ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है। ग्राहक इस ऑफर के तहत केवल एक रुपये में कुछ कुछ खास जगहों की सैर कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार न्यूगो लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं। इसकी सर्विस में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें शामिल होती हैं। कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया है कि 10 से 15 अगस्त 2023 तक किसी भी ऑपरेटिंग रूट के लिए कस्टमर्स सिर्फ 1 रुपये में टिकट की बुकिंग कर सकते हें। बुकिंग विंडो 10 अगस्त से शुरू है और यह 15 अगस्त तक या सीटें खत्म होने तक खुली रहेंगी। आप टिकट की बुकिंग इसकी वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
इन रूटों पर जाने का मौका
बस के रुटो की बात करें तो इसमें दिल्ली- देहरादून, दिल्ली- जयपुर, इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली – आगरा, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु – तिरुपति, चेन्नई – तिरुपति, चेन्नई – पुडुचेरी आदि रुट शामिल हैं।इसका मतलब यह है कि आप इन रुट में से किसी भी रूट की बस की टिकट 1 रु में बुक कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष ऑफर
ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी देवेंद्र चावला की तरफ से कहा गया है कि देश के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए हम इस अभियान को शुरू करते हुए रोमांचित हैं। एमडी देवेंद्र चावला की तरफ से कहा गया है कि केवल एक रु की प्राइस के साथ हमारा लक्ष्य भारत के नागरिकों को न्यूगो की बेहद ही लग्जरी बसों में यात्रा का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करना है।