भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री के खानदान को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल से शिकायत की है। तृणमूल कांग्रेस ने अपने पत्र में मांग की है कि दिलीप घोष को अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। गुरुवार दोपहर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, शशि पांजा, काकली घोष दस्तीदार, सजदा अहमद, माला रॉय, नयना बनर्जी और छह अन्य नेता राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले हैं। प्रतिनिधियों ने दिलीप घोष की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर करीब एक घंटे तक राजभवन में राज्यपाल से चर्चा की। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद टीएमसी के नेता काकली घोष दस्तीदार और कुणाल घोष ने मीडिया से बात कर मामले की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री के माता-पिता की बेज्जती की गई है
पश्चिम बंगाल के बारासात की सांसद काकाली घोष दस्तीदार ने कहा कि हम दिलीप घोष की टिप्पणी से चकित हैं। भाजपा के एक सांसद ने मुख्यमंत्री पर द्वेषपूर्ण टिप्पणी की है। हमने कहा है कि जिस तरह ममता बनर्जी को उनके माता-पिता को बेइज्जत किया गया है, हम उसकी कड़ी सजा की मांग करते हैं। उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी होगी। राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करें। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में काकली ने कहा कि हमने उन्हें एक पत्र दिया है। वह उस पत्र को पढ़ेंगे। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उचित कार्रवाई करेंगे।
अब देखना है राज्यपाल क्या करते हैं : कुणाल घोष
तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हमने अपनी शिकायत जमा कराई है। ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत हमला हुआ है, उनके माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। हर छोटी बड़ी बात पर राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करने वाले और ट्वीट करने वाले राज्यपाल इस बारे में क्या करते हैं यह देखने वाली बात होगी।