TTE beats up passenger in Barauni-Lucknow Express, suspended after video goes viral, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय रेलवे ने बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक पुरुष यात्री को बार-बार थप्पड़ मारने और गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद सम्बन्धित यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को निलम्बित कर और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते टीटीई को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित टीटीई के खिलाफ रेलवे विभाग द्वारा जांच भी शुरू कर दी गयी है।
वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का
वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का है, जिसमें प्रकाश नाम का टीटीई यात्री को लगातार थप्पड़ मारता और गालियां देता दिख रहा है। वह यात्री की गर्दन पकड़ते हुए भी दिख रहा है। वह घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे दूसरे यात्री पर हमला करने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में यात्री को आरोपित टीटीई से मारपीट का कारण पूछते हुए भी देखा जा सकता है।
एक अन्य वायरल वीडियो में प्रकाश वीडियो बना रहे यात्री को गालियां देते नजर आ रहे हैं। वह यात्री को गाली देते हुए पूछ रहा है, ‘मीडिया से हो?’
इससे पहले दिन में लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वीडियो का संज्ञान लिया और कहा कि सम्बम्धित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलम्बित कर दिया गया है और सम्बन्धित के खिलाफ जांच शुरू की गयी है।