Udaipur Murder Context : गलत का विरोध होना चाहिए। जिस बर्बर तरीके से उदयपुर में एक दर्जी की हत्या की गई, वह हमारे लोकतंत्र को घायल करता है। बेशक नूपुर शर्मा के पैगंबर संबंधी टिप्पणी की निंदा होनी चाहिए। हमारे देश में उसकी निंदा हुई भी। हां, अगर कोई समर्थन करता है तो उसके समर्थन से असहमत होने पर आप उसका भी विरोध कर सकते हैं, लेकिन हत्या का समर्थन कैसे किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिल रही है कि एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं। गौरतलब है कि उन्होंने इस हत्याकांड की निंदा की है और उसका विरोध किया है। इस क्रम में उनकी किसी बात से कोई अगर सहमत न हो, तो भी गला काटने की धमकी देना बिल्कुल गलत है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की हैं निहारिका
मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक
इंस्टाग्राम यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है। दरअसल, निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी। जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली हैं।
अभी शूटिंग के लिए वे इंडोनेशिया में हैं।