Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उज्जैन : आईपीएल सटोरिये के यहां मिला 15 करोड़ कैश, रातभर मशीन ने गिने नोट

उज्जैन : आईपीएल सटोरिये के यहां मिला 15 करोड़ कैश, रातभर मशीन ने गिने नोट

Share this:

Madhya Pradesh news : उज्जैन पुलिस ने मुसद्दीपुरा में शुक्रवार को आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलानेवालों के यहां बड़ी छापामार कार्यवाई की है। यहां से करीब करीब 15 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। यहां बैंक की नोट गिनने की मशीन रातभर लगी रही। इस पूरे मामले में तीन सटोरिये भी गिरफ्तार हुए हैं।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया है कि पुलिस को गुरुवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि मुसद्दीपुरा के पीयूष चोपड़ा नामक सटोरिये के घर अकूत सम्पत्ति जमा की जा रही हैं। इसके बाद नीलगंगा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को अलर्ट किया गया। इसके बाद संयुक्त रूप से दोनों ने वहां छापेमारी की। यहां नोटों का अम्बार देख कर पुलिस भी दंग रह गयी और जानकारी मिलने के बाद इसी के एक और मकान कृष्णा पार्क में भी छापा मारा गया। वहां पर भी नोटों का ढेर मिलने के बाद पुलिस रातभर से नोट गिन रही थी। बाद में बैंक से मशीन बुला कर करीब 10 से अधिक बैगों में 300 गड्डियां 15 करोड़ से अधिक के नोट गिने हैं। साथ ही, 3.5 करोड़ की विदेशी मुद्रा और सोने के बिस्कुट भी बरामद किये गये हैं। घटना के बाद आरोपितों के मकानों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। किसी को भी बाहर और अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में पीयूष चोपड़ा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पीयूष चोपड़ा अभी फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है।

Share this: