Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदकों को लाभ का खाका तैयार, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदकों को लाभ का खाका तैयार, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ

Share this:

Lucknow news : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लाभुकों को लाभ देने का खाता योगी आदित्यनाथ सरकार ने तैयार कर लिया है। 28,42,247 लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें सर्वाधिक 23,53,792 आवेदन टेलर (दर्जी) की श्रेणी में किए गए हैं। योजना के तहत किए गए आवेदनों के त्रिस्तरीय सत्यापन करने के बाद चयनित लोगों को प्रशिक्षण व ऋण की सुविधा दी जाएगी।

किसके कितने आवेदन 

विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश में योजना के तहत अभी तक राजमिस्त्री की श्रेणी में 1,33,347, बढ़ई के लिए 99,027, लोहार के लिए 41,773, नाई के लिए 40,848, हैमर एवं टूल किट मेकर के लिए 25,590, धोबी के लिए 24,294, कुम्हार के लिए 23,059, मालाकार के लिए 22,619, परंपरागत खिलौना बनाने वाली श्रेणी में 19,130, चटाई और बास्केट बनाने के लिए 16,067 और सुनार की श्रेणी में 12,733 लोगों ने आवेदन किया है। मूर्तिकार के लिए 9,517, मछली जाला बनने के लिए 8,563, चमड़े का काम करने वाले 7,689, ताला बनाने वाले 3,594, आर्मरर के लिए 3,387 और बोट बनाने वाले 2,777 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Share this: