कानपुर के बिल्हौर थाना कानपुर आउटर के गौरी गांव में रविवार देर शाम कुएं में गिरे भैंस के बच्चे को बचाने के प्रयास में तीन लोगों की जान चली गई, वहीं जहरीली गैस से दो लोग बेहोश हो गए। बेहोश होने वाले दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
जहरीली गैस बनी मौत का कारण
जानकारी के अनुसार बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के एक कुएं में रविवार देर शाम एक भैंच का बच्चा गिर गया। उसे बचाने के लिए गांव के प्रदीप, शैलेन्द्र बापू, गुड्डू, राम बहादुर समेत पांच युवक कुएं में रस्सी के सहारे गए। जहां एक के बाद एक अचेत होते गए। इस दौरान वहां ग्रामीण जुट गए। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी। पांचों युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में सड़कों अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्रदीप 19, योगेन्द्र छोटी 20 और शैलेन्द्र बापू 18 को मृत घोषित कर दिया। वही दो युवकों गुड्डू और राम बहादुर का उपचार डॉक्टर कर रहे हैं। दोनों की स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने युवकों की मौत का कारण जहरीली गैस बताया।