Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UNHINDERED VICTORY : पंजाब से राज्यसभा के लिए AAP के पांचों कैंडिडेट जीते निर्विरोध, अन्य किसी दल…

UNHINDERED VICTORY : पंजाब से राज्यसभा के लिए AAP के पांचों कैंडिडेट जीते निर्विरोध, अन्य किसी दल…

Share this:

Punjab (पंजाब) में विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के पांचों उम्मीदवार संसद के उच्च सदन- राज्यसभा के लिए 24 मार्च को निर्विरोध चुन लिये गए। सियासी नजरिए से पार्टी की यह बहुत बड़ी जीत है। राज्यसभा के लिए चुने गए आप नेताओं में संदीप कुमार पाठक, राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिक्षाविद अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा शामिल हैं।

अन्य दल के प्रत्याशी ने नहीं भरा था पर्चा

गौरतलब है कि सियासी वास्तविकता के मध्य मद्देनजर किसी भी दूसरे दल के प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा था। रिटर्निंग ऑफिसर और विधानसभा सचिव सुरिंदर पाल ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया, जिससे पांचों उम्मीदवार चुनाव जीत गए। आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है।

Share this: