Dehradun news, Uttrakhand news, uniform civil code : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) शीघ्र ही लागू होने वाला है। इस आशय की पुष्टि खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कही। इस बाबत मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह कानून इस साल लागू हो जाएगा।
uniform civil code लागू करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमने विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की जनता से वादा किया था कि हम यहां समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। इसी वजह से सरकार बनने के बाद हमने ucc कमेटी का गठन किया था। देवभूमि की जनता ने हमें चुना है। इसलिए हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं।
कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है। दो फरवरी को ucc कमेटी अपनी रिपोर्ट हमें सौंप देगी। रिपोर्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाएंगे। इसके बाद राज्य में इस कानून को लागू किया जाएगा।
कानून को पास करने के लिए बुलाएंगे विधानसभा सत्र
धामी ने आगे कहा कि इस कानून को विधानसभा से पास कराने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाएंगे। इसमें इस कानून को पास करेंगे और फिर इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। गौरतलब है कि जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि) की अध्यक्षता में गठित समिति इस कानून का ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है।