होम

वीडियो

वेब स्टोरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दी वक्फ अधिनियम में बदलावों को मंजूरी, बड़े बदलाव की तैयारी 

1000544972

Share this:

New Delhi News : केन्द्र सरकार वक्फ अधिनियम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अधिनियम में बदलावों को शुक्रवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान की। इस विधेयक द्वारा वक्फ बोर्डों की किसी भी सम्पत्ति को ‘वक्फ सम्पत्ति’ घोषित करने और उस पर नियंत्रण करने की शक्तियों पर अंकुश लगाया जायेगा। विधेयक के माध्यम से किये जा रहे इन बदलावों में केन्द्र सरकार बोर्ड की शक्तियां कम करेगी। केन्द्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ायेगी। वक्फ की सम्पत्ति घोषित करने से पहले उसका अनिवार्य सत्यापन सुनिश्चित किया जायेगा। 

विधेयक में विवादित भूमि के सत्यापन का प्रावधान 

विधेयक में विवादित भूमि के नये सिरे से सत्यापन के प्रावधान भी हैं। वक्फ अधिनियम को शुरू में 1954 में पारित किया गया था, लेकिन बाद में 1995 में इसे एक नये संस्करण द्वारा प्रतिस्थापित किया गया। वक्फ अधिनियम, 1995 की धारा 40 बोर्ड को उस सम्पत्ति के स्वामित्व को अधिग्रहित करने, नोटिस जारी करने या जांच करने का अधिकार देती है, जिसके बारे में उसे विश्वास है कि वह वक्फ की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates