Indian railway latest news : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे मैं गुरुवार को बेबाकी से कहा है कि रेलवे को पैसेंजर ट्रेनों से फायदा नहीं होता है। यह ट्रेन है लोगों की सुविधाओं के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माल ढुलाई से सरकार को फायदा होता है। उक्त बातें रेल राज्य मंत्री ने जालना से छपरा रेलवे स्टेशन के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहीं।
सब काम सिर्फ लाभ के लिए नहीं करती सरकार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब काम लाभ के लिए काम नहीं करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमें इन सेवाओं को नागरिकों की सुविधा के लिए संचालित करना है। उन्होने कहा कि साप्ताहिक विशेष जालना-छपरा ट्रेन की उद्घाटन सेवा में 96 प्रतिशत रेल यात्री सवार हैं, जो बहुत उत्साह वर्धक है। फिलहाल ट्रेन साप्ताहिक चलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों की जरूरतों के अनुसार भविष्य में इसकी आवृत्ति बढ़ाई जाएगी।
जालना- तिरुपति के बीच चलेगी एक और विशेष ट्रेन
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दानवे ने कहा कि एक और विशेष ट्रेन को जालना और तिरुपति के बीच चलाया जाएगा। उसे 29 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मौके पर मौजूद दक्षिण- मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उपिंदर सिंह ने कहा कि रेलवे यात्रियों की उनकी पसंद के गंतव्यों तक बेहतर कनेक्टिविटी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है।