Uttar Pradesh news, UP news, Fatehpur news, Banda news, amazing marriage : लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। शादी को यादगार बनाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन अभी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हुई एक शादी इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अंतर्गत बांदा जिले के बबेरू कस्बा में पिछले दिन फतेहपुर जनपद के मलवां से दूल्हा 30 बैलगाड़ियों में बरात लेकर आया तो यह देखकर सभी लोग चौक गए। आज के युग में बैलगाड़ी से बारात आना हर किसी के लिए आश्चर्यजनक लगा। जिसने भी यह बात सुनी वह दौड़ कर इस बारात को देखने चला आया। इसका नतीजा यह रहा कि बारात देखने वालों की भारी भीड़ कुछ ही देर में इकट्ठी हो गई।
हर बैलगाड़ी में टंगा था दूल्हा- दुल्हन का बैनर
प्रत्येक बैलगाड़ी में दूल्हा आलोक और दूल्हन सारिका के विवाह का बैनर और सजी बैलगाड़ियां विशेष चर्चा का विषय रहीं। बबेरू के भदवारी गांव निवासी उत्तम सिंह की बेटी सारिका का विवाह कस्बा के एक इंटर कालेज से हुआ। शाम को कालेज मैदान में फिल्मी धुन के गीतों के साथ बैलगाड़ियां पहुंचीं और दूल्हा आलोक बैलगाड़ी से उतरा तो उनकी जोरदार आगवानी हुई। रात में सभी वैवाहिक रस्में पूरी होने के बाद मंगलवार को बैलगाड़ी से ही दूल्हन और दूल्हा की विदाई की गई। इस संबंध में दूल्हा आलोक सिंह ने बताया कि वह अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बहुत पहले यह प्लान कर चुके थे। वहीं बैलगाड़ी से आई बरात को लेकर दूल्हन सारिका भी बेहद खुश हैं। पूरे इलाके में इस शादी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। लोग इस शादी को बैलगाड़ी वाली शादी कह कर अपनी बात दूसरे से रख रहे हैं।