Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अननोन कॉलर्स बन रहे बड़ी मुसीबत,अब TRAI की कोशिश…

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अननोन कॉलर्स बन रहे बड़ी मुसीबत,अब TRAI की कोशिश…

Share this:

Unknown callers are becoming a big problem for smartphone users, now TRAI is trying…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, technology : अननोन कॉलिंग की भरमार और स्पैम मैसेज सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी मुसीबत का रूप ले चुके हैं। इस बीच यह एक खुशखबरी आ रही है कि अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो जल्द ही आपको इससे छुटकारा मिल सकता है। TRAI जल्द ही इस परेशानी को दूर करने का नया नियम ला रहा है। 

यूजर्स की परेशानी दूर करने को उठाये जा रहे कदम

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्मार्टफोन यूजर्स की परेशानी को दूर करने  के लिए पिछले कुछ सालों में कई सारे कदम उठाए हैं। कुछ समय पहले ट्राई की तरफ से प्रमोशनल कॉल्स को रोकने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। अब TRAI अननोन कॉल्स की परेशानी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है। TRAI ने अपने कॉलर आईडी सिस्ट में को  कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन यानी CNAP नाम दिया है। कॉलर आईडी सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह उन लोगों के नाम को भी आपने फोन पर डिस्प्ले करेगा जिनके नंबर आपके मोबाइल पर ऐड नहीं होंगे। यानी अगर कोई अननोन नंबर से आपको कॉल करता है तो आपको उसना नाम पता चल जाएगा।

टेलीकॉम कंपनियों ने दिए निर्देश

एक रिपोर्ट के मुताबिक TRAI एक ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है जिसमें देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल से कहा गया है कि जल्द से जल्द कॉलर आईडी सिस्टम को एक्टिव करें, ताकि स्मार्टफोन यूजर्स को कॉल उठाने से पहले ही यह पता चल सके कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है। रिपोर्ट बता रही है कि कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन की सर्विस डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं होगी। इस सर्विस को चालू कराने के लिए ग्राहकों को अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से रिक्वेस्ट रेज करनी पड़ेगी। इसके बाद ही यह एक्टिव होगी। ट्राई की इस सर्विस से फ्रॉड और अननोन कॉल्स की समस्या से छटकारा पाने में बड़ी मदद मिल सकती है।

Share this: