होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… और अचानक इस डबल डेकर बस में लग गई आग, चीखते-चिल्लाते खिड़कियों से कूदकर भागने लगे यात्री,किसी तरह…

Screenshot 20220605 231130 Chrome

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के बस्ती जिले में 5 जून की शाम को फोरलेन पर कप्तानगंज ओवरब्रिज पर गुजरात से बंगाल जा रही डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। रफ्तार धीमी होते ही चीखते-चिल्लाते यात्री खिड़कियों से कूदकर भागने लगे। मदद के लिए दौड़े स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और कप्तानगंज पुलिस ने आग पर काबू पाया। खिड़की से कूदने पर घायल हुए यात्रियों को सीएचसी कप्तानगंज और वहां से जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया गया।

शॉर्ट सर्किट से पहले निकलने लगा धुआं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस में शार्ट-सर्किट से अचानक धुआं निकलते देख सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और पुरुष बस की खिड़कियों से कूदकर भागने लगे। चीख-पुकार सुनकर कस्बे के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने में जुट गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज शशांक शेखर राय और फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर पहले ही काबू पा लिया था। एनएचएआई टीम की मदद से यातायात को फिर बहाल को कराया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates