होम

वीडियो

वेब स्टोरी

यूपी के सीएम योगी का बड़ा फैसला, सरकारी योजनाओं का कीजिए प्रचार, कमाइए लाखों में…

IMG 20240828 WA0008

Share this:

Lucknow news, UP news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट ने प्रदेश की डिजिटल मीडिया नीति को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इस नीति को लेकर पेश प्रस्ताव के अनुसार इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों से संबंधित सामग्री प्रसारित करने के लिए विज्ञापन दिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू ट्यूब के खाता धारकों को सब्सक्राइबर्स (ग्रहकों) व फालोअर्स (अनुयायियों) के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा जाएगा। सरकार इन्हें सूची बद्ध कर विज्ञापन देगी। नीति के अनुसार एक्स, फेसबुक व इंस्टाग्राम के खाता धारकों व इंफ्लूएंसरों चार श्रेणियों के हिसाब से पांच, चार, तीन व दो लाख रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

गलत करने पर कानूनी कार्रवाई 

यूट्यूब संचालकों के लिए सबसे अधिक राशि

इसी प्रकार यूट्यूब पर वीडियो, शार्टस व पॉडकास्ट के लिए खाता धारकों को चार श्रेणियों के हिसाब से आठ, सात, छह व चार लाख रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि आपत्तिजनक, अभद्र व अश्लील तथा राष्ट्र विरोधी सामग्री परोसने पर संबंधित खाता धारक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates