Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में विधानसभा चुनाव आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को होनी है आज चुनाव प्रचार 5:00 बजे शाम को समाप्त हो रहा है। इस बीच राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नेशनल रूरल हेल्थ मिशन यानी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, डीपी सिंह सफेद स्विफ्ट कार से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान जांच में उनकी गाड़ी में डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उसने पूछताछ जारी है।
आईटी विभाग कर रहा जांच
डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह को हिरासत में लिये जाने के बाद सरोजनीनगर थाने ले जाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में उनकी गाड़ी से बरामद कैश को लेकर थाने में उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।