Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP ELECTION : लखीमपुर में हर बटन दबाने पर निकली BJP के ‘कमल’ की पर्ची, 2 घंटे बाधित रही वोटिंग

UP ELECTION : लखीमपुर में हर बटन दबाने पर निकली BJP के ‘कमल’ की पर्ची, 2 घंटे बाधित रही वोटिंग

Share this:

Uttar Pradesh में 23 February को चौथे चरण के तहत लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में वोटिंग चल रही है। सुबह नौ बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान हो गया है। लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी, जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीन दी 8:55 बजे मतदान दोबारा शुरू हो सका। लखीमपुर में 9:00 बजे तक 10.45 फ़ीसदी मतदान हुआ। मोहम्मदी विधानसभा-13 और पलिया विधनासभा-11 फीसदी मतदान हुआ। लखीमपुर खीरी टाउन में वोट के लिए मुस्लिम महिलाओं की लाइन लगी है। मितौली के राजा लोने सिंह इंटर कालेज में बूथ 146 में रामनरेश ने मतदान किया, उन्हें उनके पुत्र वापस लेकर गए। रामनरेश ने बताया कि उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान किया है।

यूपी में 9 बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान

बांदा-8.79 फीसदी मतदान
फतेहपुर-9.69 प्रतिशत मतदान
हरदोई-8.09 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-10.45 फीसदी मतदान
लखनऊ-8.19 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-10.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-8.00 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-9.52 फीसदी मतदान
उन्नाव -9.23 प्रतिशत वोटिंग।

लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक वोटिंग %

मलिहाबाद 9 प्रतिशत
बख्शी का तालाब 10.25 फीसदी
सरोजिनी नगर 9.2 प्रतिशत
लखनऊ पश्चिम 7.6 फीसदी
लखनऊ उत्तर 9.2 प्रतिशत
लखनऊ पूर्व 8.4 फीसदी
लखनऊ सेंट्रल 5.5 प्रतिशत
लखनऊ कैंट 5.4 फीसदी
मोहनलालगंज 8 प्रतिशत।

कर्मियों को मिला खराब खाना

लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय धनवारा में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को खराब खाना मिला है। आसपास खाने-नास्ते की दुकान भी नहीं है। कर्मचारियों/पुलिस वालों ने बताया कि पैसा भी पूरा नहीं दिया गया है।

Share this: