Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP ELECTION : सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर 56 % से अधिक वोटिंग, चंदौली में सबसे अधिक…

UP ELECTION : सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर 56 % से अधिक वोटिंग, चंदौली में सबसे अधिक…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में 7 March को 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 6:00 बजे तक 56.32% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा चंदौली में 61.99% वोटिंग हुई। आजमगढ़ में सबसे कम 53.79% वोटिंग हुई है।

आजमगढ़ में फर्जी वोटिंग को लेकर सपा बसपा कार्यकर्ताओं में झड़प

जानकारी के अनुसार, मल्हनी सीट पर प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थकों और यादव गुट के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान यादव गुट के संदीप यादव नाम के युवक को गोली लगी है। इसी तरह आजमगढ़ में फर्जी वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है। इस दौरान पथराव कर गाड़ियों को तोड़ा गया। भाजपा प्रत्याशी ने सपा कैंडिडेट पर जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। फोर्स ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली है। यह पूरा मामला सदर विधानसभा में सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर है। पुलिस मौके पर पहुंची है। यहां सपा से दुर्गा प्रसाद यादव और भाजपा से अखिलेश मिश्रा गुड्डू चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा ने सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

चुनाव के अंतिम चरण में 7 मंत्रियों समेत 613 प्रत्याशी मैदान में

इस चरण में वाराणसी और आसपास के जिलों में मोदी मैजिक की परीक्षा है। वहीं, भाजपा सरकार के बुलडोजर और कानून व्यवस्था के दावों के बीच मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे, भदोही में विजय मिश्र और जौनपुर में धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों का भी इम्तिहान है। सातवें फेज के सियासी दंगल में योगी सरकार के 7 मंत्रियों समेत 613 प्रत्याशी हैं। इनमें 75 महिला प्रत्याशी हैं। 2.05 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इससे पहले यूपी में 6 चरणों में अब तक 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

Share this: