Uttar Pradesh में चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के अनुसार, चुनाव के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ। खीरी (लखीमपुर खीरी) में सबसे अधिक 62.42% मतदान हुआ। इसके बाद पीलभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ।
कहां कितना प्रतिशत वोटिंग
बांदा-57.48 फीसदी मतदान
फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान
हरदोई-55.40 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान
लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान
उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग।
ईवीएम पर गोंद डालने से मतदान बाधित
लखीमपुर खीरी जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित हो गया। घटना कादीपुर सानी इलाके में हुई और हंगामे के बाद ईवीएम को बदले जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने आरोप लगाया कि साइकिल के चिन्ह पर फेवीक्विक डाला गया था।