Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP : बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो सका बाप गैंगस्टर अतीक, प्रयागराज में…

UP : बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो सका बाप गैंगस्टर अतीक, प्रयागराज में…

Share this:

National Update News, UP, Prayagraj, Cremation Of Asad :  शनिवार को सुबह 10 बजे प्रयागराज के कब्रिस्तान में गैंगस्टर अतीक अहमद का मरहूम बेटा असद अहमद दफना दिया गया। बाप को अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने को नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असद के नाना हामिद अली समेत 20-25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान में पुलिस ने जाने दिया। सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस की सुरक्षा भी सख्त थी।

अतीक के वकील बोले- कोर्ट में नहीं लक्ष्य की अर्जी

असद के अंतिम संस्कार में अतीक के वकील विजय मिश्रा भी पहुंचे थे। कब्रिस्तान से निकलकर उन्होंने मीडिया से बात की। कहा, “कोर्ट के समय के पहले असद को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इसलिए कोर्ट में अर्जी नहीं लग सकी। हमारी मांग थी कि अतीक को बेटे असद के जनाजे में शामिल किया जाए। शाइस्ता परवीन यहां मौजूद नहीं थीं। शासन प्रशासन ने अंतिम प्रक्रिया कराने में सहयोग किया और किसी को ऐतराज़ नहीं है।

सीधे कब्रिस्तान ले जाई गई डेड बॉडी

सुबह 9.30 बजे असद और गुलाम के शवों को झांसी से प्रयागराज लाया गया। असद की बॉडी को अतीक के घर की जगह सीधा कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। गुलाम के शव को प्रयागराज के ही मेहदौरी कब्रिस्तान ले जाया गया। वहां सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अतीक के रिश्तेदारों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान पुलिस खुद अपनी गाड़ी से लेकर पहुंची।

मीडिया को भी नो-एंट्री

पुलिस ने स्थानीय लोगों को कब्रिस्तान से करीब 200 मीटर दूर रोक दिया। मीडिया को भी एंट्री नहीं मिली। अतीक के चकिया स्थित घर से कब्रिस्तान तक कदम-कदम पर फोर्स तैनात रही। इससे पहले, शुक्रवार रात 1.30 बजे पुलिस सुरक्षा में दोनों के शवों को पुलिस और रिश्तेदार लेकर झांसी से रवाना हुए।

Share this: