Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) की गाजियाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना को ढेर कर दिया है। बिल्लू दुजाना पर एक लाख और राकेश दुजाना पर पुलिस ने 50 जहा रुपये का इनाम रखा गया था। दोनों बदमाश वेव सिटी दहरी हत्याकांड में फरार चल रहे थे। बिल्लू दुजाना पर जेल में रहते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप था।
एक की अस्पताल में हुई मौत
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी मुनीराज ने बताया कि एनकाउंटर इंदिरापुरम थाना इलाके में हुआ। पहले एनकाउंटर में पुलिस बिल्लू दुजाना को मार गिराया। आरोपी ने बैरिकेडिंग तोड़कर फरार होने की तैयारी में था, लेकिन बाइक फिसलने की वजह से गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में बिल्लू को गोली लग लगी। एसएसपी ने बतया कि इसके बाद बिल्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर में स्वाट टीम प्रभारी और एक कांस्टेबल गोली लगने से जख्मी हो गए।