Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में हापुड़ जनपद के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में 4 जून को दोपहर प्लास्टिक गन बनाने वाली फैक्ट्री में भयानक विस्फोट के साथ आग लग गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों को मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विस्फोट से आसपास की तीन फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर, एडीजी और आईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फैक्ट्री में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण विस्फोट होना बताया जा रहा है। इस मामले में फैक्टी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इलेक्ट्रिक सामान की जगह शुरू हो गया प्लास्टिक गन बनाने का काम
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि धौलाना में यूपीएसआईडी में वर्ष 2019 में 500 गज में फैक्ट्री बनाई गई थी। मेरठ के दिलशाद ने रूही इलेक्ट्रिक के नाम से फैक्ट्री का संचालन शुरू किया था, लेकिन चार महीने पहले हापुड़ निवासी वसीम ने इसे ठेके पर लेकर प्लास्टिक गन बनाने का काम शुरू किया। माना जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से सोडियम में विस्फोट हो गया। आशंका है कि प्लास्टिक गन के साथ यहां उनकी गोलियां भी बन रही थीं, इसी वजह से इतना भीषण विस्फोट हुआ।