Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में 24 जून को जुमे की नमाज अदा करने के दौरान अलर्ट रहा। इस बीच कानपुर की मस्जिदों से एलान हुआ। इसमें नौजवानों से अग्निवीर बनने के लिए कहा गया। ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीश ने कहा,”हमें विवाद में नहीं पड़ना चाहिए। 17 से 23 साल के बेरोजगार नौजवानों को अग्निवीर बनकर अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन करना चाहिए। पत्थरबाज नहीं बनना है।”
सभी मस्जिदों के इनामों को लेटर
शुक्रवार को सुन्नी उलमा काउंसिल ने सभी मस्जिदों के इमामों को लेटर लिखा है। उन्हें अग्निपथ योजना के लिए मुस्लिम युवाओं को जागरुक करने के लिए कहा है। सुन्नी उलमा काउंसिल के मुताबिक युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा। देश में युवाओं की फौज तैयार होगी। युद्ध के हालात में अग्निवीर ही मददगार होंगे।