Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UP MLC ELECTION : बीजेपी ने तय किए अपने 30 कैंडिडेट्स के नाम, सूची जारी, जानिए कौन कहां से…

UP MLC ELECTION : बीजेपी ने तय किए अपने 30 कैंडिडेट्स के नाम, सूची जारी, जानिए कौन कहां से…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल यानी विधान परिषद (MLC) चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 30 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं। इसकी सूची 19 मार्च को जारी कर दी गई। पार्टी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह , मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज , गोरखपुर महराजगंज से सीपी चंद , बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू और आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीपी चंद और रविशंकर सिंह पप्पू सपा से भाजपा में शामिल हुए थे।

अन्य नामों की सूची इस प्रकार है

अन्य सीटों की बात करें तो भाजपा ने मुरादाबाद बिजनौर से सत्यपाल सैनी, रामपुर बरेली से कुंवर महाराज सिंह, बंदायू से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर से सुधीर गुप्ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल , खीरी से अनूप गुप्ता, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, लखनऊ उन्नाव से रामचंद्र प्रधान, प्रतापगढ़ से हरिप्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडेय, देवरिया से रतनपाल सिंह, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से के पी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन-ललितपुर से रमा निरंजन , इटाव फरुर्खाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह एवं मथुरा एटा मैनपुरी की दूसरी सीट से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, और मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

Share this: