Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) में मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल यानी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट 20 मार्च को जारी कर दी। कुल 36 सीटों पर चुनाव होना है। 2 सीटें राष्ट्रीय लोक दल
(RLD) को दी गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नाम तय होने के बाद प्रथम चरण के 30 और दूसरे चरण के 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
बुलंदशहर और मेरठ सीट आरएलडी को
समाजवादी पार्टी की सूची के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन सहयोगी रही आरएलडी को एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए दो सीट दी गई हैं। बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी सीट से आरएलडी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जैसा कि पहले से ही चर्चा थी अखिलेश यादव ने डॉ. कफील खान को एमएलसी चुनाव के लिए टिकट दिया है। कफील खान को देवरिया स्थानीय प्राधिकारी सीट से टिकट मिला है।
टाल दिया गया था परिषद चुनाव को
बता दें कि 7 मार्च को विधान परिषद की 1 सीटों का कार्यकाल खत्म होने के चलते चुनाव आयोग ने विधानसभा के बीच में ही इसकी घोषणा की थी, लेकिन बाद में परिषद चुनावों को टाल दिया गया। स्थानीय निकायों की सीटों पर सांसद, विधायक, नगरीय निकायों, कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के सदस्य, ग्राम प्रधान वोटर होते हैं।