Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और अचानक हवा में इस विमान से टकरा गया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

… और अचानक हवा में इस विमान से टकरा गया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

Share this:

Flight News : देश के विभिन्न हिस्सों में एक-दो दिन गैप कर विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना बराबर सामने आ रही है। डीजीसीए की चेतावनी के बावजूद ऐसी घटनाओं में कमी नहीं दिख रही। ताजा मामला 5 अगस्त को विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग का है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर में शाम को फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि विमान नंबर यूके 622 (Flight No. UK 622) से पक्षी टकरा गया था। विमान की इमरजेंसी लैंडिग होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। विमान में सभी यात्री सुरक्षित है। जा रहा है कि विमान ने शाम को करीब चार बजे वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। इसके कुछ देर बाद ही विमान से पक्षी टकरा गया। फिर विमान को वापस रनवे पर लाना पड़ा।

एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित

डीजीसीए के मुताबिक, विस्तारा ए-320 विमान वीटी-टीएनसी ऑपरेटिंग फ्लाइट यूके-622 (वाराणसी-मुंबई) से हवा में एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट को वापस वाराणसी में लैंड कराया गया। विमान वाराणसी में सुरक्षित उतर गया है और राडोम क्षतिग्रस्त हो गया है। एयरक्राफ्ट को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित कर दिया गया है।

Share this: