होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Tragedy : जुलूस के दौरान लोहे के पाइप से टकराया हाईटेंशन तार, करंट की चपेट में आकर 6 लोगों ने गंवाई जान

Screenshot 20221009 201200 Chrome

Share this:

UP News, Bahraich : उत्तर प्रदेश के बहराइच में 7 अक्टूबर को बारावफात जुलूस के दौरान अत्यंत दर्दनाक हादसा हो गया। जुलूस में शामिल ठेले में लगा लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आकर 6 लोगों की जान चली गई। हादसे में 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SP को परिजनों ने बताया कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में 6 युवकों की मौत हो गई। घटना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है।

4 लोगों की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि सभी रविवार की सुबह बारावफात जुलूस से लोग लौट रहे थे। जब वह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मसूकपुर गांव के पास पहुंचे, तभी जुलूस के ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के हाईटेंशन तार से टकरा गया। हादसे में अशरफ अली (30), अरफाक (10), सुफियान (12), मोहम्मद इलियास (16), सफीक (12), तबरेज (17) की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा 2 लोग मुराद खान और चांद बाबू बुरी तरह से झुलस गए।

एक की इलाज के दौरान हुई मौत

सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तबरेज (17) की भी मौत हो गई। 2 अन्य लोगों की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने इनमें से मुराद खान को लखनऊ रेफर कर दिया है। चांद बाबू का इलाज सीएचसी नानपारा में चल रहा है। डॉक्टरों ने इनकी हालत नाजुक बताई है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates